G-7 शिखर सम्मेलन : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कनाडा पहुंच गये हैं. जी-7 समिट में पीएम मोदी की लगातार छठी भागीदारी है. कनाडा के पीएम मार्क कार्नी के आमंत्रण पर पीएम मोदी कनाडा पहुंचे. कनाडा पहुंचने पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है. लिखा कि “जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कनाडा के कैलगरी पहुंच गया हूं. शिखर सम्मेलन में विभिन्न नेताओं से मुलाकात करूंगा और महत्वपूर्व वैश्विक मुद्दों पर अपने विचार साझा करूंगा. ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं पर भी जोर दूंगा. वहीं पीएम मोदी का कनाडा के कैलगरी में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.”
कई राष्ट्र प्रमुखों से मिलेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी कनाडा में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, इटली की जियोर्जिया मेलोनी, जापान के शिगेरू इशिबा, जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा के साथ मेजबान मार्क कार्नी के साथ बातचीत करेंगे.

















