Patna : राहुल गांधी ने कल पटना में हाइड्रोजन बम फोड़ने की बात कही थी. इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि इंतजार करिए हाइड्रोजन बन जरूर फूटेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अधिकारी के घर करोड़ों रुपए मिले, इस सवाल पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि कोई नई बात नहीं है. जहां-जहां डबल इंजन सरकार है, वहां भ्रष्टाचार तो शिष्टाचार है. जितने भी अधिकारी हैं सब उनका बिजनेस पार्टनर हैं. जिस तरीके से कंपनी में एजेंट होते हैं वैसे ही जिले में कमीशन एजेंट बन अधिकारी बन गये हैं. बिहार में भ्रष्टाचार में पार्टनरशिप चल रही है. दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा का कार्यकर्ता पीएम मोदी की मां के खिलाफ अपशब्द कहता है और भाजपा कार्यकर्ता पटना स्थित सदाकत आश्रम में हमला कर देते हैं.