Advertisement

दिल्ली : स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के गोलमेज सम्मेलन में शामिल हुए झारखंड के मंत्री योगेंद्र प्रसाद, केंद्र को दिये अहम सुझाव

सौरभ राय/आइडियल एक्सप्रेस
Delhi/Ranchi : झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद सोमवार को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण (एसबीएम-जी) प्रगति एवं अगले चरण पर मंथन विषयक राष्ट्रीय गोलमेज सम्मेलन में शामिल हुए. बता दें यह सम्मेलन पेयजल और स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय द्वारा आयोजित किया गया था. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल और राज्य मंत्री वी.सोमन्ना ने की. इस मौके पर विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के मंत्रीगण एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.
चुनौती को करें दूर, तभी मिलेगा लक्ष्य : योगेंद्र प्रसाद
वही अपने संबोधन में मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने झारखंड में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के क्रियान्वयन के दौरान सामने आने वाली जमीनी परेशानियों को विस्तार से रखा. उन्होंने बताया कि ग्रामीण स्तर पर मिशन की योजनाओं के सफल संचालन में कई व्यावहारिक चुनौतियाँ सामने आती हैं, जिन्हें दूर किए बिना लक्ष्यों को हासिल करना मुश्किल है.
वित्तीय सहयोग देकर राज्यों को सक्षम बनाएं : योगेंद्र प्रसाद
मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने सुझाव देते हुए कहा कि मिशन की गति को और तेज़ तथा प्रभावी बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सुझाई गई नीतिगत सिफारिशों को शीघ्र लागू किया जाए. उन्होंने कहा कि व्यवहार परिवर्तन पर जोर देते हुए ग्रामीण समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित की जाए. वित्तीय एवं तकनीकी सहयोग में तेजी लाकर राज्यों को और अधिक सक्षम बनाया जाए.
सम्मेलन में इन विषयों पर फोकस
गोलमेज सम्मेलन के दौरान स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण की उपलब्धियों और प्रगति की समीक्षा की गई. इसमें विशेष रूप से निम्न विषयों पर ध्यान केंद्रित किया गया:
1. ओडीएफ (खुले में शौच मुक्त) प्लस मॉडल की स्थिरता
स्वच्छता को केवल निर्माण तक सीमित न रखकर इसे स्थायी और टिकाऊ बनाने पर जोर
2. ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन
गाँवों में अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली को मज़बूत करना, जिससे स्वच्छ वातावरण और स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित हो.
3. गोबरधन एवं मल अपशिष्ट प्रबंधन
अपशिष्ट को ऊर्जा और जैविक खाद में परिवर्तित करने वाले नवाचारी मॉडलों का विस्तार.
4. अगले चरण की प्राथमिकताएं
प्रणाली सुदृढ़ीकरण, डिजिटल नवाचार और जलवायु प्रतिस्कंदन लक्ष्यों के अनुरूप मिशन को नई दिशा देने पर जोर.
केंद्र सरकार हमारे सुझावों को करे लागू : योगेंद्र प्रसाद
मौके पर झारखंड के मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि “झारखंड जैसे राज्य में ग्रामीण इलाकों की भौगोलिक व सामाजिक परिस्थितियाँ मिशन के क्रियान्वयन में विशेष चुनौतियाँ प्रस्तुत करती हैं. जब तक इन चुनौतियों का व्यावहारिक समाधान नहीं किया जाएगा, तब तक मिशन को अपेक्षित गति देना कठिन होगा. मैं आशा करता हूँ कि केंद्र सरकार हमारे सुझावों को शीघ्र लागू करेगी, जिससे झारखंड और देशभर में स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया जा सके.”
Ideal Express News