Advertisement

रांची : करम पूर्व संध्या समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झारखंडवासियों को दी शुभकामना

Ranchi : मोरहाबादी मैदान में आयोजित “करम पूर्व संध्या समारोह-2025” में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने झारखंडवासियों को करम महोत्सव की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमें समृद्ध सामाजिक और सांस्कृतिक विरासत दी है. इस विरासत को आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है. आदिवासी समाज को एकजुट रहकर राज्य के विकास में अपनी भूमिका निभानी होगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी समुदाय की संरक्षा के लिए देश में कई कानून और व्यवस्था बनाई गई हैं. हालांकि कई नीतियों और परिस्थितियों के कारण समाज बिखराव की ओर बढ़ा, लेकिन नई पीढ़ी अपनी सामाजिक और सांस्कृतिक परंपराओं को विभिन्न माध्यमों से आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है.
उत्साह और उमंग के साथ मनाएं करम महोत्सव : हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री ने कहा कि करम महोत्सव न केवल झारखंड में बल्कि देश और विदेश में बसे आदिवासी समुदाय के बीच भी धूमधाम से मनाया जा रहा है. उन्होंने अपील की कि सभी लोग उत्साह और उमंग के साथ करम महोत्सव मनाएं और समाज की एकता बनाए रखें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लगातार आदिवासी समाज की समस्याओं और कमियों को दूर करने का प्रयास कर रही है, लेकिन इसमें सफलता तभी मिलेगी जब पूरा समाज एकजुट होकर राज्य के सर्वांगीण विकास में सहयोग देगा.

मोरहाबादी मैदान में छाया रहा उत्साह
कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिला-पुरुष और बच्चे शामिल हुए. पूरा मोरहाबादी मैदान उत्सवमय माहौल में बदल गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी तरह का हर्ष और उमंग पूरे राज्य में बना रहे, यही सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए. इस अवसर पर मंत्री चमरा लिंडा, विधायक जिगा सुसारन होरो सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे.
Ideal Express News