Ranchi : राजधानी रांची स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल, सीसीएल गांधीनगर में सोमवार को सांसद कला महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची सांसद संजय सेठ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग दो हजार से अधिक छात्रों ने भाग लिया और अपनी चित्रकला के माध्यम से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को देशभक्ति की भावना से जोड़ा.
छात्रों की अभिव्यक्ति में दिखा वीरता और शौर्य
कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों ने भारतीय सैनिकों के साहस, पराक्रम और राष्ट्र रक्षा की भावना को अपनी पेंटिंग्स में उतारा. बच्चों की कला में सैनिकों की वीरता, सीमाओं पर उनके संघर्ष और सफल सैन्य अभियानों की झलक दिखाई दी. हर चित्र यह संदेश दे रहा था कि भारत की रक्षा में तैनात सैनिकों की भूमिका अमूल्य है और उनके त्याग एवं समर्पण को भुलाया नहीं जा सकता.
बेटियां दुर्गा बनकर देश की कर रही रक्षा : संजय सेठ
मुख्य अतिथि रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा- “आज भारत को कोई भी बुरी नजर से देखने का दुस्साहस नहीं कर सकता. अगर किसी ने ऐसा साहस किया भी है तो हमारे वीर जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.” उन्होंने विशेष रूप से भारत की बेटियों की भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि आज बेटियाँ केवल घर-परिवार की जिम्मेदारियों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि दुर्गा बनकर देश की रक्षा कर रही हैं. सरस्वती बनकर ज्ञान का विस्तार कर रही हैं. और लक्ष्मी बनकर देश की आर्थिक प्रगति को गति प्रदान कर रही हैं.
पीएम मोदी को भेजी जायेगी 50 श्रेष्ठ पेंटिंग्स
संजय सेठ ने ने यह भी घोषणा किया कि इस प्रतियोगिता में चयनित पचास श्रेष्ठ पेंटिंग्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजी जाएंगी. साथ ही चयनित छात्रों को खेलगांव में आयोजित होने वाले महामहोत्सव में भी शामिल किया जाएगा, जिससे उन्हें और अधिक प्रोत्साहन मिल सके.
प्राचार्य ने कहा- देशभक्ति एकसूत्र में सबको बांधती है
कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार झा ने कहा कि देशभक्ति में वह शक्ति है जो देशवासियों को एक सूत्र में बांधती है. जाति, धर्म, भाषा, संप्रदाय जैसी संकीर्णताओं से परे जाकर हम सभी को एकजुट करने का कार्य करती है. उन्होंने छात्रों की रचनात्मकता और राष्ट्रभक्ति की भावना की सराहना की.
गीत-संगीत से मंत्रमुग्ध दिखे दर्शक
महोत्सव की शुरुआत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई. देशभक्ति गीतों और नृत्य प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम का संचालन नौवीं की छात्राओं शैलश्री और श्रेया पांडेय ने किया, जिन्होंने अपनी वाणी और प्रस्तुति से समारोह को जीवंत बना दिया.
शिक्षकों का रहा अहम योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में कला शिक्षक के.के. प्रसाद और मेघा केसरी के साथ निराकार आचार्या, ब्रजेशजी सिन्हा, अमित दत्ता, गोविंद झा, सोमा घटक, कौशल कुमार, के. नलिनी, के.एन. तिवारी सहित अनेक शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.