Patna : वोटर अधिकार यात्रा के समापन पर पटना में आयोजित जनसभा में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बिहार की धरती है, लोकतंत्र की जननी है. यह कुछ, कुछ भी नहीं दो भाजपाई लोग चुनाव आयोग के साथ मिलकर लोकतंत्र की धरती से लोकतंत्र को खत्म कर देना चाहते हैं. लोकतंत्र चाहिए या राजतंत्र चाहिए? यह लोग चाहते हैं कि बिहारी लोग को ठग लें. फैक्टरी लगाएंगे गुजरात में और वोट चाहिए बिहार में. हमारे मुख्यमंत्री इतनी बार पलटी मारे हैं कि इनका दिमाग चकरा गया है.
भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह बन गए नीतीश : तेजस्वी यादव
एक इंजन अपराध और एक भ्रष्टाचार में लगा है. अपना वोट कटने नहीं देना है. बड़ी चालाकी से फर्जी वोट जोड़े जा रहे हैं. इस सरकार को आने वाले चुनाव में उखाड़ फेंकना है. भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह बन गए हैं सीएम नीतीश कुमार. मंत्रीजी के यहां सुबह शाम जाते हैं और, उनके विभाग के इंजीनियर पकड़े जाते हैं तो रुपए जला दिए जाते हैं. करोड़ों-अरबों जला दिए जा रहे हैं. यह नकलची सरकार है. हम जो कहते हैं, वह यह करने लगती है. यह सरकार नकल तो कर सकती है, विजन नहीं ला सकती है. तेजस्वी आगे-आगे और यह सरकार पीछे-पीछे. डुप्लीकेट सीएम चाहिए कि ओरिजनल सीएम चाहिए. अभी तो डुप्लीकेट सीएम का राज चल रहा है. हमलोग एफआईआर वगैरह से डरने वाले नहीं हैं. लालू प्रसाद की औलाद हैं. कृष्ण के वंशज हैं, जिनका जन्म ही जेल में हुआ था. लालूजी का खून तेजस्वी के अंदर है. मोदीजी झूठ बोलने की फैक्टरी हैं. इंडस्ट्री हैं, डिस्ट्रीब्यूटर हैं, होल सेलर हैं. वोट की चोरी करने वालों को उखाड़ फेंकना है.
मोदी जी बिहार में वोट चोरी कराकर जीतना चाहते हैं, सतर्क रहें : खड़गे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि 15 दिन की यात्रा की पूरे देश में चर्चा चली. भाजपा ने इसमें रुकावट डालने की पूरी कोशिश की. गठबंधन के लोग राहुल जी या तेजस्वी जी नहीं डरे. वोट चोरी करने वाले पैसा चोरी करने की भी आदत रखते हैं. बैंक से चोरी कर बाहर जाने वालों को भी यह संभालते हैं. मोदी जी बिहार में वोट चोरी कराकर जीतना चाहते हैं. सतर्क नहीं रहेंगे तो यह मोदी और शाह आपको डुबा देंगे. आजादी के बाद जो वोट का अधिकार दिलाया गया, उसे खोना नहीं. यह महात्मा गांधी, आंबेडकर और नेहरु जी ने अधिकार दिया है.
चुनाव आयोग का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को बर्बाद कर रहे : हेमंत सोरेन
वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह चुनाव बिहार नहीं, देश को बचाने का अवसर है. षडयंत्रकारियों के खिलाफ बड़ा आंदोलन करना है. इन्होंने मुझे भी जेल में डाल दिया थ. बिहार की ऐतिहासिक धरती से आग्रह है कि जिस तरह से वोटर रिवीजन का काम किया है, लेकिन यह विशेष और गहन- दोनों को जोड़कर पुनरीक्षण कराया गया है और यह गलत है. साजिश है. आज यह वोट चोरी करने वाले पकड़े गए हैं. आज हम इसका पर्दाफाश कर रहे हैं. ईडी-सीबीआई जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग करने वाले चुनाव आयोग का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को बर्बाद कर रहे हैं।