Advertisement

असम : कांग्रेस के कार्यक्रम में शामिल हुईं मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, कहा- ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ का नारा राष्ट्रव्यापी

Guwahati : झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की असम दौरे पर हैं. असम प्रदेश कांग्रेस की ओर से आयोजित BLA ट्रेनिंग कार्यक्रम में वे विशेष रूप से शामिल हुईं. मौके पर असम कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मंच पर उपस्थित रहे.अपने संबोधन में शिल्पी नेहा तिर्की ने केंद्र सरकार और असम सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज ‘वोट चोर–गद्दी छोड़’ का नारा राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन का रूप ले रहा है. राजनीति में अब न तो स्तर बचा है और न ही लक्ष्मणरेखा. सत्ता पाने के लिए हर हथकंडा अपनाया जा रहा है.
”हिमंता बिस्वा सरमा को आड़ेहाथों लिया
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का नाम लिए शिल्पी नेहा तिर्की ने निशाना साधते हुए कहा कि जब असम की जनता बाढ़ से बेहाल थी, तब वे झारखंड में राजनीतिक कार्यक्रमों में व्यस्त थे. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के लिए समाज को जाति और धर्म के नाम पर बांटा जा रहा है, लेकिन झारखंड की जनता ने जवाब देते हुए लोकप्रिय सरकार का गठन किया है.

लोकतंत्र को खत्म कर रही बीजेपी सरकार : शिल्पी नेहा तिर्की
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा, “संविधान को बदलने और कमजोर करने की कोशिश की जा रही है ताकि राजनीतिक लाभ मिल सके. बीजेपी सरकार लोकतंत्र को खत्म करने में जुटी है.” उन्होंने बिहार का जिक्र करते हुए कहा कि “SIR के नाम पर 65 लाख लोगों के नाम मतदाता सूची से काट दिए गए हैं. अब बिहार के बाद असम में SIR लागू करने की तैयारी है. इसके लिए असम की जनता को तैयार रहना होगा.” उन्होंने विश्वास जताया कि जैसे झारखंड की जनता ने एकजुट होकर लोकतांत्रिक तरीके से लोकप्रिय सरकार बनाई, वैसे ही असम की जनता भी कल्याणकारी सरकार का गठन कर बीजेपी के सपनों को चकनाचूर कर देगी.
Ideal Express News