North 24 Parganas, West Bengal : पश्चिम बंगाल के भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा से बड़ी मात्रा में चांदी बरामद किया गया है. बीएसएफ के जवानों ने तस्करों के मंसूबे को नाकाम कर दिया. 27 किलो चांदी जब्त किया गया है जबकि एक तस्कर को रंगेहाथ दबोच लिया गया. जवानों ने कार के पेट्रोल टैंक में छुपाये गए 20 पैकेट को बरामद किया, जिनके अंदर 27 किलो चांदी के आभूषण व चांदी की गोलियां बरामद हुई. बरामद की गयी चांदी की कुल अनुमानित कीमत ₹27 लाख 36 हजार रूपये आंकी गयी है.
नेटवर्क पता लगाने की कोशिश
प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि तस्कर हाकिमपुर का रहने वाला हैं. कुछ समय से वह किसी बांग्लादेशी व्यक्ति के संपर्क में था, जिसके कहने पर वह तस्करी कर रहा था. इसके बदले उसको कुछ रूपये मिलने का वादा किया गया था. लेकिन बीएसएफ के गुप्त नेटवर्क ने इस तस्करी को समय रहते ही भांप लिया. तस्करी का यह प्रयास सफल नही हो सका. आरोपी पहले भी तस्करी की गतिविधियों में संलिप्त रहा है. उसे वर्ष 2021 में भी बीएसएफ द्वारा पकड़ा गया था. दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि बीएसएफ पूरी मुस्तैदी और प्रतिबद्धता के साथ सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी पर शिकंजा कस रही है. जवानों द्वारा तत्परता दिखाते हुए तस्करी की इस कोशिश को नाकाम किया गया, और इस से जुड़े पूरे नेटवर्क का भी पता लगाया जा रहा है.