Ranchi : संत जेवियर्स कॉलेज, राँची के विज्ञान संकाय के भू-विज्ञान विभागाध्यक्ष एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. जयंत सिन्हा शनिवार, 30 अगस्त 2025 को रिटायर हो गये. इस अवसर पर कॉलेज सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ. फादर रॉबर्ट प्रदीप कुजूर ने डॉ. सिन्हा को स्मृति चिह्न और पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया और उनके सुखद भविष्य की कामना की. डॉ. सिन्हा ने अपने लंबे कार्यकाल में कॉलेज में विभिन्न महत्त्वपूर्ण पदों पर कार्य किया और शिक्षण व प्रशासनिक दोनों स्तरों पर अपनी सक्रिय भूमिका निभाई. समारोह में उप प्राचार्य डॉ. फादर अजय अरुण मिंज, एसजे, डॉ. स्वरत चौधरी, डॉ. धीरजमणि पाठक, प्राध्यापकगण, विद्यार्थी और डॉ. सिन्हा के परिजन उपस्थित रहे.