Advertisement

रांची : ‘ मन की बात’ कार्यक्रम को बाबूलाल मरांडी ने सुना, कहा- ‘हर वर्ग को जोड़ने वाला है यह अभियान’

सौरभ राय/आइडियल एक्सप्रेस
Ranchi : राजधानी रांची के बूटी मोड़ स्थित भाजपा बरियातू मंडल कार्यालय में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सामूहिक तौर पर सुना गया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी विशेष रूप से मौजूद रहे. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रधानमंत्री के संदेशों को सुना और कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ‘मन की बात’ न केवल एक संवाद है, बल्कि यह देश के हर वर्ग और हर क्षेत्र को जोड़ने वाला अभियान है. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में देश के विकास, जनभागीदारी और समाज के सकारात्मक बदलावों को साझा किया, जिसे कार्यकर्ताओं ने ध्यानपूर्वक सुना.
‘मन की बात’ कार्यक्रम लोगों को देता है प्रेरणा : बाबूलाल मरांडी
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम करोड़ों लोगों को प्रेरणा देता है और समाज में जागरूकता फैलाने का काम करता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री के संदेशों को आम जनता तक पहुंचाएं और समाज में जनजागरण की भूमिका निभाएं. इस मौके पर बरियातू मंडल के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने उत्साहपूर्वक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों का स्वागत किया और कार्यक्रम के बाद आपस में चर्चा कर इसे जन-जन तक ले जाने का संकल्प लिया.

Ideal Express News