Ranchi : राजधानी रांची स्थित रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के आवास पर इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी के मौके पर दस दिवसीय गणेश पूजनोत्सव का आयोजन किया गया है. पूरा माहौल भक्तिमय बना हुआ है. इसी बीच झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार विशेष तौर पर संजय सेठ के आवास पर पहुंचे और गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना की. राज्यपाल ने राज्य और प्रदेशवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की. राज्यपाल ने भगवान गणेश से झारखंड की खुशहाली, लोगों के जीवन में विघ्नों के निवारण और मंगलमय वातावरण की प्रार्थना की.
“गणपति बप्पा मोरया” के जयघोष से गूंज उठा पूरा परिसर
पूजा के दौरान पूरा परिसर “गणपति बप्पा मोरया” के जयघोष से गूंज उठा. मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि गणेश चतुर्थी का पर्व आस्था, एकता और सद्भाव का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि हर वर्ष उनके आवास पर यह आयोजन होता है, जिसमें भक्तजन बड़ी संख्या में शामिल होते हैं. सब मिलकर भगवान गणपति का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. पूरे कार्यक्रम के दौरान संजय सेठ के परिवार के सदस्य, करीबी रिश्तेदार और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
दस दिनों तक गणेश पूजनोत्सव
दस दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में प्रतिदिन सुबह और शाम विशेष पूजा, आरती, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. समापन अवसर पर गणेश विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी, जहां भक्तजन धूमधाम के साथ गणपति बप्पा को विदाई देंगे.