Advertisement

झारखंड चैंबर चुनाव 2025 : टीम आदित्य को मिला टीम मुकेश का समर्थन

सौरभ राय/आइडियल एक्सप्रेस
Ranchi :आगामी झारखंड चैंबर चुनाव 2025 में बड़ा राजनीतिक समीकरण देखने को मिल रहा है. टीम मुकेश ने टीम आदित्य को अपना समर्थन देने की घोषणा की है. टीम मुकेश ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस बार वे अपने सदस्यों के साथ मिलकर टीम आदित्य मल्होत्रा के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे. टीम मुकेश के सदस्यों ने कहा कि संगठन की एकजुटता और व्यापारिक समुदाय के हितों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. उनका मानना है कि चैंबर तभी नई ऊँचाइयों तक पहुँच सकता है. जब सभी सदस्य टीमवर्क और सामूहिक नेतृत्व की भावना के साथ आगे बढ़ेंगे.
समर्थन देने पर आदित्य मल्होत्रा ने जताया आभार
वहीं, समर्थन देने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आदित्य मल्होत्रा ने टीम मुकेश का आभार जताया. कहा- “यह समर्थन हमारी नीतियों और कार्यशैली में विश्वास का प्रतीक है. हम झारखंड के व्यापारिक हितों के लिए और भी समर्पण के साथ काम करेंगे. मौजूदा कार्यकारिणी के अधिकांश सदस्य टीम आदित्य के साथ खड़े हैं.”
Ideal Express News