Ranchi : झारखंड के पूर्व मंत्री एनोस एक्का और उनकी पत्नी मेनन एक्का कोर्ट ने सजा सुनाई है. CNT एक्ट का उल्लंघन कर जमीन की खरीद बिक्री के 15 साल पुराने मामले में रांची सीबीआई की विशेष कोर्ट ने पूर्व मंत्री एनोस एक्का उनकी पत्नी मेनन एक्का, रांची के तत्कालीन LRDC कार्तिक कुमार प्रभात सहित नौ आरोपियों को सजा सुनाई. सीबीआई की विशेष कोर्ट ने पूर्व मंत्री एनोस एक्का उनकी पत्नी मेनन एक्का और रांची के पूर्व LRDC कार्तिक प्रभात समेत अन्य दोषियों को सात-साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही कोर्ट ने दोषियों पर जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि अगर दोषी जुर्माना की राशि जमा नहीं करते हैं तो उन्हें 1-1 वर्ष अतिरिक्त सजा काटनी होगी.