Advertisement

रांची पहंचे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने कहा- ‘सीएम हेमंत को किया गया प्रताड़ित’

सौरभ राय/आइडियल एक्सप्रेस
Ranchi : देश में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो चुकी है. आगामी 9 सितंबर 2025 को होने वाले मतदान को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष पूरा जोर लगा रहे हैं. इसी क्रम में इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार एवं सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी शनिवार को राजधानी रांची पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की और इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा.
सीएम हेमंत सोरेन की गरिमा को कुचला गया : रेड्डी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बी. सुदर्शन रेड्डी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर विश्वास जताते हुए कहा कि उन्हें सीएम हेमंत सोरेन से 100 फीसदी सहयोग की उम्मीद है. उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रताड़ित किया गया. उनकी गरिमा को कुचला गया. उन पर धन शोधन जैसे आरोप लगाने वाले संवैधानिक पदाधिकारी भी उनकी गरिमा के उल्लंघन में शामिल रहे हैं. बी सुदर्शन रेड्डी ने इसे लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला करार दिया और कहा कि इंडिया गठबंधन इस लड़ाई को संविधान और न्याय की रक्षा के लिए लड़ रहा है.
वैचारिक लड़ाई लड़ रहा इंडिया गठबंधन : हेमंत सोरेन
इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए बेहद अहम है. इस चुनाव में एक ओर सत्तारूढ़ राजग (NDA) है तो दूसरी ओर विपक्षी इंडिया गठबंधन अपनी वैचारिक लड़ाई लड़ रहा है. उन्होंने कहा, “इसी क्रम में आज हमारे बीच इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी रांची पहुंचे. वे वोटरों से व्यक्तिगत संपर्क भी कर रहे हैं. झारखंड में हम उनका स्वागत करते हैं. उनकी जीत सुनिश्चित की जाएगी.”

सीपी राधाकृष्णन और बी सुदर्शन रेडेडी के बीच मुकाबला
बता दें कि इस बार उपराष्ट्रपति पद के लिए मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. राजग (NDA) की ओर से सी.पी. राधाकृष्णन उम्मीदवार हैं, वहीं इंडिया गठबंधन ने बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है. दोनों खेमों के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस चुनाव में केवल संख्याबल ही नहीं बल्कि विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे वैचारिक मुद्दे भी अहम भूमिका निभाएंगे.
9 सितंबर को होगा मतदान
देश में उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान आगामी 9 सितंबर 2025 को होगा. राज्यसभा और लोकसभा के सांसद इस चुनाव में मतदान करेंगे. इससे पहले दोनों खेमे अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए लगातार दौरे और संपर्क अभियान चला रहे हैं.
Ideal Express News