Patna : लोजपा रामविलास के सांसद अरुण भारती का प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि लोजपा रामविलास ने नव संकल्प महासभा की शुरुआत आरा की थी. अब मुजफ्फरपुर में 4 सितंबर को 11 बजे नव संकल्प महासभा महासभा का आयोजन किया जाएगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सभा को संबोधित करेंगे. बिहार फर्स्ट बिहार बिहारी फर्स्ट, विकसित बिहार की बात को जनता के सामने रखेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के लिए चिराग पासवान की आगे क्या प्लानिंग है, क्या रणनीति है, इस सभा के दौरान चिराग पासवान लोगों के सामने रखेंगे. वहीं बिहार में लोजपा रामविलास की पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी के सवाल पर अरुण भारती ने कहा कि 243 विधानसभा सीटों पर हमारी पार्टी तैयारी कर रही है. सीटों पर बातचीत हो रही है, सारे घटक दलों की सहमति बन जाएगी तो इसकी जानकारी दे दी जाएगी.
बिहार में फिर नहीं आएगा जंगलराज : अरूण भारती
वहीं विपक्ष की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहे जाने पर अरुण भारती ने कहा कि तेजस्वी यादव ने कल का बयान आया कि उड़ा दिया जाएगा. ऐसे भाषा का प्रयोग जंगलराज में हुआ करता था. गोली और बम से उड़ाने की बात उनके शासनकाल में किया जाता था. लोजपा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहा गया. विपक्ष के लोग चाहते हैं कि चुनाव के बाद बिहार में दोबारा जंगलराज की सरकार आएगी, पर ऐसा होने वाला नहीं है. वोटर अधिकार यात्रा सिर्फ राहुल और तेजस्वी की यात्रा बनकर रह गयी है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जनता के बीच भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता इसे सफल नहीं होने देगी.