Patna : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी माँ को अपशब्द कहे जाने को लेकर नाराजगी देखी जा रही है. घटना के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पटना के गांधी मैदान में मौन धरना दिया. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, मंत्री नितिन नवीन, सांसद संजय जायसवाल, पूर्व सांसद रामकृपाल यादव, बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री ऋतुराज सिन्हा, विधायक अरुण कुमार सिन्हा सहित काफी संख्या में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.तमाम नेताओं ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और मौन होकर धरना पर बैठे. बीजेपी के बड़े नेता हाथों में काली पट्टी बांधकर धरने पर बैठे. मौन धरना पर बैठे बीजेपी नेताओं के हाथों में तख्तियां थी जिसमें लिखा था मां का अपमान, हर भारतीय का अपमान.