Ranchi : बिहार के दरभंगा में वोट अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी और उनकी मां को अपशब्द कहे जाने के बाद आक्रोश देखा जा रहा है. इसे लेकर रांची में भी नाराजगी देखने को मिली. मामले को लेकर राष्ट्रधर्म रक्षा मंच ने सुखदेव नगर थाना में प्राथमिक दर्ज कराई. साथ ही भावना को आहत करने का भी आरोप लगाया गया. बता दें कि बिहार के दरभंगा में वोट अधिकार यात्रा के मंच से रिजवी उर्फ राजा ने पीएम मोदी और उनकी मां के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. इसका वीडियो वायरल हो गया जिससे नाराजगी देखी जा रही है.
















