Advertisement

मुद्दा वोटर लिस्ट की पारदर्शिता का, चुनाव आयोग भाजपा का विभाग : दिग्विजय सिंह

Patna : पटना पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने वोटर अधिकार यात्रा पर कहा कि मुद्दा वोटर लिस्ट की पारदर्शिता का है. वीवीपैट स्लिप हर वोटर को मिले और उसका मिलान हो. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा का एक विभाग है. हिंदुओं को तीन बच्चे पैदा करने की आरएसएस चीफ मोहन भागवत के बयान पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि खुद कुंवारे हैं, दूसरों को सलाह देना बंद करें. वहीं वोटर अधिकार यात्रा पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि तपस्वी राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार की आवाज उठा रहे हैं. वोटर अधिकार यात्रा को देशभर से बड़े नेताओं का समर्थन मिल रहा है. वोटर लिस्ट का सही तरीके से स्पेशल इंसेंटिव रिवीजन होना चाहिए. जिनके नाम काटे गए या जोड़े गए हैं, उसका सही आकलन जरूरी है.हर नागरिक का अधिकार है कि उसका वोट रजिस्टर हो और वह जिसको चाहे वोट डाल सके. VVPAT स्लिप मतदाता को हाथ में मिलनी चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि वोट सही जगह गया या नहीं. हमारे वोट की गिनती होनी चाहिए, यह सबसे बुनियादी मांग है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी के विभाग की तरह काम कर रहा है.
सरकार में रहकर इस तरह का प्रदर्शन उचित नहीं : दिग्विजय सिंह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा– “किसने बयान दिया है, इसकी जांच होनी चाहिए. कांग्रेस की संस्कृति किसी के निजी परिवार पर अपशब्द बोलने की नहीं है. दोषी पर कार्रवाई होनी चाहिए.” भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सदाकत आश्रम में किए गए विरोध प्रदर्शन पर दिग्विजय सिंह ने कहा- “सरकार में रहकर भी इस तरह का प्रदर्शन करना गलत है. हमारी लड़ाई वोटर को लेकर है, मतदाता का नाम काटना बिल्कुल स्वीकार नहीं करेंगे. चुनाव आयोग पक्षपाती रवैया अपना रहा है.” जनसंख्या पर भागवत के बयान को लेकर कहा – “भागवत जी कुंवारे हैं, दूसरों को सलाह देना बंद करें.” वहीं दिग्विजय सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा को तपस्या बताया था, और हम उन्हें तपस्वी मानते हैं. बिहार में तेजस्वी यादव युवा नेता हैं. जब तपस्वी और तेजस्वी एक साथ हैं, तो वे बिहार और पूरे देश की जनता की आवाज मजबूती से उठाएंगे.”
Ideal Express News