Ranchi : झारखंड के पूर्व राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का बहुप्रतीक्षित समागम 31 अगस्त 2025 को रांची में आयोजित होने जा रहा है. यह आयोजन जैप-01 स्थित शौर्य सभागार में होगा. इस संबंध में बुधवार को मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम, मोरहाबादी में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई जिसमें इससे जुड़ी जानकारी दी गयी. प्रेस कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता डॉ. सरोजनी लकड़ा (भा.पु.से.) ने की. उनके साथ मंच पर झारखंड की खेल दुनिया का प्रतिनिधित्व करने वाले कई दिग्गज खिलाड़ी और प्रशिक्षक मौजूद रहे. मौके पर मेजर ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित हॉकी खिलाड़ी सुमराय टेटे, पूर्व हॉकी खिलाड़ी सुनील कच्छप, करुणा पूर्ति, वीरेंद्र लकड़ा, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक राजेश कुमार सिंह, कमल होरो, नमन सुरीन, अगस्त तिर्की, हॉकी कोच जगन्नाथ भेंगरा, वॉलीबॉल कोच शिवदयाल कुमार सहित अनेक खेल हस्तियां मौजूद रहे.
समागम का उद्देश्य- झारखंड में खेलों का समग्र विकास
प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. सरोजनी लकड़ा ने बताया कि इस समागम का मुख्य उद्देश्य झारखंड में खेलों के समग्र विकास के लिए एक ठोस दिशा तय करना है. उन्होंने कहा कि राज्य में खेल विकास की राह में आ रही बाधाओं की पहचान करना. उनके समाधान हेतु सकारात्मक चर्चा और ठोस सुझाव सामने लाना. खेल के विकास में सरकार, पूर्व खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और अन्य हितधारकों की भूमिका पर विमर्श करना. पूर्व खिलाड़ियों को खेल नीति और व्यवस्थाओं को लेकर अधिक जागरूक बनाना. समागम में खिलाड़ियों से प्राप्त निष्कर्ष और प्रस्तावों को सरकार तक पहुंचाना. उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल एक मिलन समारोह न होकर झारखंड में खेल आंदोलन की नई रूपरेखा तैयार की जायेगी.
बंधु तिर्की होंगे मुख्य अतिथि
समागम को सफल बनाने के लिए आयोजकों द्वारा कई समितियों का गठन किया गया है. हर समिति को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं ताकि आयोजन बेहतर ढंग से संपन्न हो सके. इस अवसर पर जानकारी दी गई कि समागम में पूर्व खेल मंत्री बंधु तिर्की मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे.