Advertisement

रांची : अभ्यर्थियों की मांगों को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से मिले विधायक जयराम महतो, मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

सौरभ राय/आइडियल एक्सप्रेस
Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित मांगों और समस्याओं को लेकर राज्य के अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार देर शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिला. इस मौके पर विधायक जयराम कुमार महतो और देवेंद्रनाथ महतो छात्रों के साथ मौजूद थे. दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री को छात्रों की ओर से तैयार पांच सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की मांग की.
प्रतियोगिता परीक्षा शीघ्र कराने की मांग
बता दें कि अभ्यर्थियों ने बीते मंगलवार को मानसून सत्र के दौरान पदयात्रा करते हुए विधानसभा के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया था. अभ्यर्थियों का कहना था कि JSSC द्वारा परीक्षाओं के आयोजन और परिणाम प्रकाशन में हो रही देरी से उनके भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इसी क्रम में उनकी आवाज को मजबूती देने के लिए दोनों विधायकों ने मुख्यमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपा.
मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्रों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सरकार योग्य अभ्यर्थियों के भविष्य को लेकर संवेदनशील है और परीक्षा से संबंधित मुद्दों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा.
छात्रों की प्रमुख मांगें
1. JETET परीक्षा का शीघ्र आयोजन हो
2. फील्ड वर्कर्स, उत्पाद सिपाही और एलडीसी भर्ती परीक्षा का लंबित परिणाम जारी करना
3. झारखंड पुलिस और दरोगा भर्ती की नई वैकेंसी निकालना
4. 4. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में न्यूनतम पांच वर्षों की आयु सीमा छूट प्रदान करना
5. एक निश्चित परीक्षा कैलेंडर जारी कर उसका कड़ाई से पालन करना
अभ्यर्थियों में जगी उम्मीद
मुख्यमंत्री से मिले सकारात्मक आश्वासन के बाद अभ्यर्थियों में उम्मीद जगी है कि लंबे समय से लंबित मांगों पर सरकार ठोस कदम उठाएगी. अभ्यर्थियों का कहना है कि यदि सरकार इन मांगों को पूरा करती है तो हजारों युवाओं के करियर को नई दिशा मिलेगी और प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता व समयबद्धता सुनिश्चित हो सकेगी.
Ideal Express News