Ranchi : राजधानी रांची स्थित जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस) के रूरल मैनेजमेंट कार्यक्रम की ओर से बुधवार को संस्थान परिसर में देश के वर्तमान ग्रामीण विकास के मुद्दों पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. बता दें, यह पहल व्यावसायिक संचार, सॉफ्ट स्किल्स और व्यक्तित्व विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए शैक्षणिक गतिविधि का हिस्सा रही. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ. जोसफ मारियानुस कुजूर एसजे ने किया. उन्होंने संचार कौशल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नुक्कड़ नाटक सामाजिक संदेशों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करते हैं और सीधे लोगों के दिलों को छूते हैं.
ग्रुप-4 ने विजेता का खिताब जीता
कार्यक्रम में छह समूहों द्वारा प्रस्तुतियों का मंचन किया गया. इनमें ग्रुप-4 ने “गाँवों में महिला सशक्तिकरण और लैंगिक समानता” विषय पर सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देकर विजेता का खिताब जीता. वहीं, “विविधता में एकता: ग्रामीण समुदायों का सुदृढ़ीकरण” विषय पर प्रस्तुति देने वाले ग्रुप-3 और “शहरों की ओर प्रवास: गाँवों में चुनौतियाँ और समाधान” विषय पर प्रस्तुति देने वाले ग्रुप-5 को संयुक्त रूप से उपविजेता घोषित किया गया.
प्रतिभागियों के प्रयास की सराहना
वहीं, निर्णायक मंडली में एक्सआईएसएस के सहायक निदेशक डॉ. प्रदीप केरकेट्टा एसजे, डॉ. श्यामल गोम्स, डॉ. राज वर्मा और डॉ. उमा चटर्जी साहा शामिल रहे. निर्णायकों ने प्रतिभागियों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की प्रस्तुतियाँ ग्रामीण समुदायों में विकास और जागरूकता बढ़ाने का सशक्त माध्यम हैं. कार्यक्रम में प्रथम वर्ष के कुल 76 छात्रों ने भाग लिया. करीब 200 दर्शकों में फैकल्टी सदस्य और दूसरे वर्ष के छात्र मौजूद रहे. समापन अवसर पर रूरल मैनेजमेंट कार्यक्रम के प्रमुख डॉ. अनंत कुमार ने निर्णायकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि ऐसे नाटकों को ग्रामीण क्षेत्रों के कैंप तक ले जाना चाहिए, जिससे समाज के बीच जागरूकता और सशक्तिकरण का संदेश पहुँचे. कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. सौर्या दास और डॉ. के. कुसुमावती ने किया.