Ranchi : अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर लगाया गया 50 प्रतिशत टैरिफ का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अब देश तैयार है. रांची में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरूआत की. उन्होंने कई व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में खुद पोस्टर चिपकाया जिसमें स्वदेशी उत्पादों पर जोर देने का संदेश छपा था. ऐसे दुकानों में स्वदेशी उत्पाद की बिक्री होती है ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी चीजों को खरीदे. इस अभियान में झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने भी बढ़-चढकर भाग लिया.
पूरे झारखंड में चलाया जायेगा अभियान : संजय सेठ
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि गणेश उत्सव पर राजधानी रांची से इस अभियान की शुरुआत की गयी है. मैं पूरे झारखंड के अलग अलग जिलों में जाकर अभियान को आगे बढ़ाऊंगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का आह्वान किया है. पूरे देश की जनता से स्वदेशी उत्पादित वस्तु खरीदने की अपील की है. सभी दुकानदार साथी अपनी अपनी दुकान में स्वदेशी उत्पादित सामानों की बिक्री का बोर्ड लगाएंगे. वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देना है. भारत से बाहर की बनी वस्तुओं का त्याग करना होगा, तभी हमारा भारत आत्मनिर्भर बनेगा. इस अभियान में पूरे भारत के लोगों को एकजुटता दिखानी होगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यही समय है कि अमेरिका को माकूल जवाब दिया जाय. हमलोगों को भारत में तैयार समानों को ही इस्तेमाल करना चाहिए. विदेशी समानों का त्याग करना होगा.
स्वदेशी अपनाएं, अमेरिका की बोलती बंद करें : आदित्य
चैंबर ऑफ कॉमर्स झारखंड के महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि 15 अगस्त के अवसर पर लाल किले से जो उदघोष देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है वोह बेहद महत्वपूर्ण है. 2047 तक जो विकसित भारत बनाने का लक्ष्य है, तभी पूरा होगा जब हमलोग आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाएंगे. विदेशी चीजों को त्यागेंगे क्योंकि हमारे भारतीय उत्पाद भी किसी मायने में कम नहीं है. वोकल फॉर लोकल के विजन को अपनाते हुए देश को विश्व गुरु बनाने के ओर व्यापारी और आम जनता सहयोग करे. तभी अमेरिका जैसे देशों की बोलती बंद होगी.