Advertisement

झारखंड में भी चलाया जायेगा ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान : के. राजू

Ranchi : संगठन सृजन के तहत झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अहम बैठक पुराने विधानसभा में हुई. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश मौके पर मौजूद रहे. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड प्रभारी के राजू ने कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान राहुल गांधी ने शुरू किया है. झारखंड में भी कैंपेन चलाया जाएगा. रांची में इसको लेकर रैली का आयोजन किया जाएगा. अगले एक महीने में स्टेट लेबल पर रैली आयोजित की जाएगी. साथ ही वोट चोर गद्दी छोड़ कैंपेन के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. वहीं रिम्स 2 को लेकर उठे विवाद को लेकर कांग्रेस प्रभारी के राजू ने कहा कि पॉलीटिकल अफेयर्स कमिटी चर्चा कर सरकार के सामने अपना स्टैंड रखेगी.
जिला अध्यक्ष चुनने के लिए पीसीसी ऑब्जर्बर
कांग्रेस संगठन को लेकर जानकारी देते हुए के राजू ने कहा कि बैठक में अहम निर्णय लिये गये हैं. जिला अध्यक्ष के चुनाव में नया प्रोसेस शुरू किया गया है. पूरे देश में ये प्रोसेस जारी है. झारखंड में इसके लिए पीसीसी ऑब्जर्वर को जिम्मेवारी दी है. इसके लिए 6 सदस्यों का पैनल तैयार किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सभी जिलों के जिला अध्यक्ष के चयन के लिए 75 ऑब्जर्वर को जिम्मेवारी दी गई है. अगले 15 दिनों में ऑब्जर्वर के द्वारा नामों को सूची दी जाएगी, जिसपर अंतिम निर्णय एआईसीसी लेगी.
Ideal Express News