Patna : वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की बाइक रैली को लेकर बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको बाइक रैली करने का अधिकार है लेकिन इससे उन्हें लाभ नहीं मिलने वाला है. एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. श्रवण कुमार ने कहा कि जो असली मतदाता हैं, वे हर हाल में मतदाता सूची में रहेंगे. जो तीन-चार जगह जुड़े हुए हैं, उनका नाम काटा जाएगा. जो युवा हैं, उनका नाम शामिल किया जाएगा.
भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर ही जननायक हैं : श्रवण कुमार
पप्पू यादव के द्वारा तेजस्वी यादव को जननायक बताए जाने को लेकर श्रवण कुमार ने कहा कि उनको कौन मना कर रहा है. जिसको जो बनाना है बनाते रहें. कभी राहुल गांधी को बनाते हैं जननायक. कभी तेजस्वी यादव को. बिहार और देश में एक ही जननायक है कर्पूरी ठाकुर. यह बात सभी को पता है. वहीं तेजस्वी यादव पर एफआईआर को लेकर कहा कि हम लोग किसी को न फंसाते हैं ना बचाते हैं. चाहे विपक्ष के हो या पक्ष के. विपक्ष के द्वारा जमीन छीनने के बयान को लेकर कहा कि आजादी के बाद उनकी ही सरकार थी. उनकी कथनी और करनी में बहुत फर्क है. जब सत्ता हाथ से चली जाती है तो नए-नए स्लोगन गढ़ते रहते हैं.
नीतीश कुमार का जोड़ा नहीं : श्रवण कुमार
श्रवण कुमार ने दावा किया कि देश का पहला राज्य बिहार है जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों के लिए बहुत काम किया है. नीतीश कुमार का कोई जोड़ा नहीं है. कहा कि ग्रामीण विकास विभाग में तीन-तीन योजनाएं ऐसी चल रही हैं जो दूसरे राज्यों में ऐसी योजना नहीं चल रही है.
बिहार सरकार की प्रमुख योजना
– 1 जनवरी 1996 के पहले जिनको आवास दिया गया वह रहने लायक नहीं है. उनको राज्य सरकार से ₹1,20,000 रूपये दिया जा रहा है
– 1 अप्रैल 2010 से पहले जिनको आवास दिया गया वह रहने लायक नहीं है. उनको 50,000 रुपया मरम्मत के लिए दिया जा रहा
– आवास के जो पात्र हैं. जमीन नहीं है उनको भी ₹1,00,000 रूपये दिया जाता है राज्य के खजाने से
– राज्य में हम लोगों ने सर्वे कराया है. एक करोड़ चार लाख लोगों को हम लोग नया घर देंगे
समय पर एनडीए में सीट शेयरिंग हो जायेगा : श्रवण कुमार
श्रवण कुमार ने कहा कि सही समय आने दीजिए एनडीए में सीट शेयरिंग हो जायेगा. नालंदा दुर्घटना पीड़ितों से मिलने गए मंत्री श्रवण कुमार ने ग्रामीणों के विरोध को लेकर कहा कि कुछ लोगों की अपनी समस्याएं होती है. ऐसा होता रहता है. लेकिन हमारी सरकार की तरफ से 20 हजार रुपया पीड़ित परिवारों को मुहैया कराया गया. साथ ही जिनका रजिस्ट्रेशन जीविका से है उनको चार लाख रुपया दिया जाएगा. बिहार में कितने चरणों में जदयू चुनाव चाहती हैं. इस पर उन्होंने कहा कि यह फैसला चुनाव आयोग करेगा.