Ranchi : आज गणेश चतुर्थी है. राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में भक्तिभाव से भगवान गणेश की पूजा हो रही है. क्या आम क्या खास, सभी विघ्नहर्ता की आराधना में जुटे हुए हैं. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के रांची स्थित आवास पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की जा रही है. संजय सेठ अपने पूरे परिवार के साथ भगवान गणेश की पूजा अर्चना करते हुए नजर आए. मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि विघ्नहर्ता देश और समाज के विघ्न को दूर करें, यही मनोकामना है. वहीं उनके परिवार के सदस्यों ने भी गणेश पूजा के अवसर पर सभी को बधाई दी.