Advertisement

रांची : कचहरी रोड में बना है झारखंड की संस्कृति पर आधारित पूजा पंडाल, पांच दिनों तक चलेगा गणेश महोत्सव

सौरभ राय/आइडियल एक्सप्रेस
Ranchi : गणपति बप्पा का आगमन होने जा रहा है. राजधानी रांची के विभिन्न हिस्सों में आकर्षक और भव्य पूजा पंडालों का निर्माण किया गया है. इसी क्रम में गजराज पूजा समिति, कचहरी रोड इस वर्ष विशेष रूप से झारखंड की संस्कृति पर आधारित पूजा पंडाल का निर्माण कर रही है, जो श्रद्धालुओं और शहरवासियों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा.
पिछले 15 सालों से हो रही भगवान गणेश की पूजा
समिति के संयोजक शांतानु सिंह ने बताया कि गजराज पूजा समिति पिछले 15 वर्षों से गणेश पूजा का आयोजन करती आ रही है. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुछ अलग और अनोखा प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया है. इस बार पूजा पंडाल की थीम झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं पर आधारित है. पूजा का मुख्य आकर्षण 11.5 फीट ऊँची भगवान गणेश की प्रतिमा होगी, जिसमें बप्पा अपनी माता पार्वती की गोद में विराजमान नज़र आएंगे.
पांच दिवसीय कार्यक्रम की अहम बातें
– पूजा महोत्सव 26 अगस्त से शुरू होकर 31 अगस्त तक पांच दिनों तक चलेगा.
– 26 अगस्त : पंडाल का उद्घाटन
– 27 अगस्त : कलश स्थापना एवं भक्तों के बीच प्रसाद वितरण; विशेष रूप से 101 किलो लड्डू का भोग गणपति बप्पा को अर्पित किया जाएगा
– 28 अगस्त : दिनभर भजन-कीर्तन और शाम को भव्य महाआरती
– 29 अगस्त : भव्य जागरण एवं झांकी का आयोजन, जिसमें भक्तजन बड़ी संख्या में शामिल होंगे.
– 31 अगस्त : गाजे-बाजे और शोभायात्रा के साथ गणपति विसर्जन, इसी के साथ पांच दिवसीय महोत्सव का समापन होगा.
दिन रात जुटे हुए हैं पूजा समिति के पदाधिकारी
गणेश पूजा को सफल बनाने में गजराज पूजा समिति के सभी सदस्यों की अहम भूमिका है. इसके मुख्य संरक्षक : कुमार राजा, मुख्य सलाहकार : टूना सिंह, अध्यक्ष : हीरू सिंह, संयोजक : शांतानु कुमार, पूजा प्रभारी : मनीष वर्मा. इसके साथ ही समिति के अन्य सक्रिय सदस्य आयोजन को सफल बनाने में दिन-रात जुटे हुए हैं.
भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
पूजा समिति का मानना है कि इस बार का आयोजन पहले से भी अधिक भव्य होगा. श्रद्धालुओं में गणपति बप्पा के स्वागत और दर्शन को लेकर भारी उत्साह है. उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष भी हजारों की संख्या में भक्त पूजा पंडाल पहुँचकर बप्पा के दर्शन करेंगे और पांच दिवसीय कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.
Ideal Express News