Patna : पटना पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि साल 2047 तक बिहार देश का नेतृत्व करेगा. पटना आईआईटी के समारोह में शामिल होने के बाद धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि शिक्षा विकास का स्तंभ है. मीडिया से बातचीत में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बिहार आना हमेशा घर जैसा लगता है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है. धर्मेंद्र प्रधान ने विश्वास जताया कि जब देश 2047 में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाएगा, उस समय बिहार भी विकास और नेतृत्व में बड़ी भूमिका निभाएगा. शिक्षा को उन्होंने विकास का मूल स्तंभ बताया और कहा कि चाहे आईआईटी हो, एनआईटी हो या विश्वविद्यालय—बिहार की भूमिका शिक्षा में हमेशा महत्वपूर्ण रही है.
जिनके मन में खोट, वे सवाल उठा रहे : धर्मेंद्र प्रधान
वहीं, अमित शाह द्वारा लाए गए बिल पर विपक्ष के हमले को लेकर धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जिनके मन में खोट है, वही इस पर सवाल उठा रहे हैं. धर्मेंद्र प्रधान ने साफ कहा कि आज़ाद भारत में कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं होना चाहिए. यह विधेयक जेपीसी को भेजा जाएगा और सभी को अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा. केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि हाल के दिनों में कुछ घटनाएं देखने को मिली थीं, जिनको रोकने के लिए इस कानून की आवश्यकता पड़ी.