Advertisement

हमला : राहुल-प्रियंका पर एनडीए नेताओं का ताबड़तोड़ हमला, संजय झा ने कहा- ‘फोटो शूट के लिए वोटर अधिकार यात्रा’

Patna : वोटर अधिकार यात्रा में प्रियंका गांधी वाड्रा भी पहुंची. इसके बाद एनडीए नेताओं ने ताबड़तोड़ हमले किये. जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की यात्रा को लेकर बड़ा बयान दिया है. संजय झा ने कहा कि यह यात्रा सिर्फ फोटो और वीडियो खिंचवाने और सोशल मीडिया पर शोहरत बटोरने के लिए की जा रही हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि प्रियंका गांधी की यात्रा को आखिर किस बात का समर्थन मिल रहा है. संजय झा ने कहा कि राहुल गांधी मेरे ही क्षेत्र में पहुंचे थे, लेकिन वहां कोई समर्थन दिखाई नहीं दिया. मखाना किसानों से मिलने गए थे, लेकिन जब इनकी सरकार थी, तब मखाना किसानों के लिए कुछ क्यों नहीं किया गया.
कौन होगा सीएम चेहरा? : संजय झा
तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने के सवाल पर संजय झा ने कहा कि विपक्षी दलों को भी यह स्पष्ट करना चाहिए कि उनका सीएम चेहरा कौन होगा. यह सवाल सिर्फ हमसे ही क्यों पूछा जाता है. वहीं, केंद्र सरकार के यूनियन टेरिटरी बिल पर हो रहे विरोध को लेकर संजय झा ने विपक्ष पर हमला बोला और कहा कि अब जेल से सरकार चलाने वाले नहीं चलेंगे.

राजनीति में पारदर्शिता बहुत जरूरी : दिलीप जायसवाल
वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा लाए गए 130वें संविधान संशोधन विधेयक को सही बताते हुए कहा “इस बिल पर हमलावर वही लोग हो सकते हैं जिन्हें किसी तरह का डर सता रहा है. वरना इससे अच्छा कानून और क्या हो सकता है? अगर प्रधानमंत्री रहते हुए भी कोई दायरे में आते हैं तो उन्हें भी इस्तीफा देना पड़ेगा. इससे बड़ा लोकतंत्र और संविधान की पारदर्शिता और कहीं नहीं हो सकती.” दिलीप जायसवाल ने कहा कि राजनीति में पारदर्शिता बहुत जरूरी है. आज विपक्ष इस बिल का विरोध कर रहा है, क्योंकि “हमाम में सब नंगे हैं.”
“राहुल गांधी की यात्रा का टायर पंचर हो गया”
उन्होंने कहा कि अगर कोई अपनी ईमानदारी की बात करता है, तो उसे दर्पण में देखकर समझना चाहिए कि इस तरह के कानून की राजनीति में कितनी ज़रूरत है. राहुल गांधी की यात्रा और सर (SIR) मुद्दे पर भी दिलीप जायसवाल ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा– “राहुल गांधी की यात्रा का टायर पंचर हो गया है, इस यात्रा की हवा निकल गई है. बिहार के मतदाताओं ने उन्हें नकार दिया है.” उन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर उठ रहे सवालों को लेकर भी विपक्ष को घेरा और कहा- “SIR मामले में खुद सर्वोच्च न्यायालय मॉनिटरिंग कर रहा है. लेकिन अगर कोई नेता सड़क पर चर्चा करता है, तो इसका मतलब है कि उसे देश की सर्वोच्च संवैधानिक संस्था पर विश्वास नहीं है. जो सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा नहीं करता, ऐसे नेताओं को जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी.” अंत में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अब एहसास हो गया है कि – “एक बिहारी सब पर भारी है. बिहार में आकर युवाओं को भड़काने की कोशिश सफल नहीं होगी.”
Ideal Express News