Advertisement

एसआईआर के जरिये वोट का अधिकार छीन रही केंद्र की मोदी सरकार : प्रदीप यादव

Ranchi : कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने SIR के मुद्दे पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को सत्ता पक्ष के विधायकों ने SIR और वोट चोरी का मुद्दा जोरशोर से उठाया. राज्य सरकार में सहयोगी दल कांग्रेस के विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संविधान के निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने हक दिया था कि देश देश की सभी जनता वोट करेंगी. प्रदीप यादव ने आरोप लगाया कि अब केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर SIR के जरिए वोट देने का अधिकार भी छिन रही है.
एसआईआर को लेकर कांग्रेस हमलावर
झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन भी सत्ताधारी और विपक्षी दलों के बीच टकराव जारी रहा. मंगलवार 26 अगस्त को सत्ता पक्ष के लोगों ने विधानसभा के गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया. बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान वोटर लिस्ट से हटाये गये लोगों के नाम की संख्या जारी होने के बाद से कांग्रेस और उसकी सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और केंद्र सरकार पर हमलावर है.
Ideal Express News