Advertisement

जमशेदपुर : 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी, लौहनगरी में महाराष्ट्र के गणपति की डिमांड

Jamshedpur : जमशेदपुर में गणपति महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है. 27 अगस्त, बुधवार को गणेश चतुर्थी मनाई जायेगी. इस बार लौहनगरी में महाराष्ट्र के गणपति की डिमांड ज्यादा है. वैसे गणपति की डिमांड है जिनके सिर पर लालबाग के राजा की तरह सिर पर पगड़ी हो. पगड़ी के गणपति की डिमांड इतनी है कि मूर्तिकार इसे पूरा नहीं कर पा रहे हैं. वैसे धीरे-धीरे महाराष्ट्र के गणपति तर्ज पर अब जमशेदपुर में भी हर घर में गणेश पूजा होने लगी है. मूर्तिकार का मानना है कि पंडाल से ज्यादा छोटे मूर्ति की डिमांड है. लोग अपने-अपने घरों में गणपति को विराजते हैं और महाराष्ट्र के तर्ज पर लोग पूजा करते हैं. ऐसे में बड़ी मूर्ति का आर्डर कम है, लेकिन छोटे मूर्तियों का आर्डर इतना है कि मूर्तिकार पूरा नहीं कर पा रहे.

छोटे गणपति की डिमांड ज्यादा
वहीं 27 अगस्त को श्री गणेश पूजा है. पूरा बाजार फल-फूल फल, फूल और पूजा सामग्रियों से पट गया है. वहीं विभिन्न प्रकार की आकर्षक मूर्तियां बाजारों में बिक रही है. इसकी कीमत 500 से लेकर₹ 10,000 तक है. वहीं मराठी ढंग की मूर्तियों की ज्यादा डिमांड है. सर पर पगड़ी और आकर्षक रेशमी कपड़ा पहने गणेश जी की प्रतिमा बेहद आकर्षक लग रहा है. सबसे ज्यादा मांग डेढ़ फीट से 2 फीट की गणेश प्रतिमा की है. 500, 800,1500,1800, 2200 की मूर्तियां ज्यादा बिक रही है. साकची, कदमा, सोनारी, मानगो में सबसे ज्यादा भीड़ देखी जा रही है. वहीं लगभग सभी गणेश पूजा पंडाल भी बनकर तैयार हो गया है. लोग गणपति बप्पा की आराधना में जुटने लगे हैं.

Ideal Express News