Advertisement

झारखंड चैंबर चुनाव : अध्यक्ष पद के दावेदार हैं आदित्य मल्होत्रा, टीम की ओर से 32 सदस्य लड़ेंगे चुनाव

सौरभ राय/आइडियल एक्सप्रेस
Ranchi : झारखंड चैंबर चुनाव को लेकर गहमागहमी बढ़ गयी है. रविवार को राजधानी रांची के एक होटल में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आदित्य मल्होत्रा और उनकी टीम की अहम बैठक हुई. बैठक में चैंबर के पूर्व अध्यक्षों समेत विभिन्न व्यावसायिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इस दौरान आदित्य मल्होत्रा टीम के 32 सदस्यों ने चुनाव लड़ने की घोषणा की.
आदित्य मल्होत्रा का संकल्प
बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि वे व्यापारियों और उद्योगपतियों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरा समय देंगे. उन्होंने कहा- “चैंबर के महासचिव के रूप में मैंने संगठन को पूरा समय दिया है, जिसका लाभ चैंबर को मिला है. अध्यक्ष बनने पर झारखंड चैंबर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रयास करूंगा. देश और विदेशों में चैंबर की एक अलग पहचान बने, यही मेरा संकल्प है. व्यापारियों और उद्योगपतियों का मान-सम्मान किसी भी हाल में कम नहीं होने दूंगा.” उन्होंने आगे कहा कि वे राज्य में रक्षा और रेलवे के संयंत्र लाने के लिए प्रयास करेंगे, जिससे उद्योग और रोजगार को गति मिले. साथ ही, एक्सपोर्ट और कृषि के क्षेत्र में झारखंड को आगे बढ़ाने की ठोस रूपरेखा तैयार की जायेगी. आदित्य मल्होत्रा ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि हमारी टीम अनुभवी है और टीमवर्क की भावना से काम करेगी. झारखंड में उद्योग और व्यापार फले-फूले, यही हमारा लक्ष्य है. मैं वचन देता हूं कि चैंबर को नई दिशा और दशा देने का काम करूंगा.
पूर्व अध्यक्षों का मिला समर्थन
बैठक में उपस्थित झारखंड चैंबर के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन जालान, मनोज नरेडी, किशोर मंत्री, ललित केडिया, सज्जन सर्राफ, कुणाल अजमानी, धीरज तनेजा और अरुण बुधिया ने आदित्य मल्होत्रा को अपना पुरजोर समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि आदित्य मल्होत्रा के पास चैंबर में काम करने का लंबा अनुभव है और उनमें संगठन को आगे ले जाने की पूरी क्षमता है. पूर्व अध्यक्षों ने आदित्य मल्होत्रा और उनकी टीम से अपील की, कि सरकार के साथ समन्वय बनाकर चैंबर को और अधिक सशक्त बनाया जाए और हर विभाग में झारखंड चैंबर का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित कराया जाए.
आदित्य मल्होत्रा को विभिन्न संगठनों ने किया समर्थन
बैठक में रांची चेंबर अध्यक्ष संजय माहुरी, आलू-प्याज थोक विक्रेता संघ अध्यक्ष मदन प्रसाद, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमित साहू, रमेश चीनी, पंजाबी हिंदू बिरादरी अध्यक्ष सुधीर उगल, मारवाड़ी युवा मंच अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, अग्रवाल युवा सभा से रौनक झुनझुनवाला, चित्रांश विचार मंच के अमरेश कुमार श्रीवास्तव, झारखंड थोक वस्तु विक्रेता संघ अध्यक्ष उमाशंकर कनोडिया, गौशाला संघ अध्यक्ष पुनीत पोद्दार, गुरु नानक स्कूल अध्यक्ष परमजीत सिंह टिंकू, गुरु नानक हॉस्पिटल सचिव राजेंद्र सिंह, माहेश्वरी सभा के किशन साबू, प्रांतीय मारवाड़ी महासम्मेलन महासचिव विनोद जैन, मारवाड़ी सहायक समिति के कौशल राजगढ़िया, मनोज बजाज समेत कई संगठनों ने आदित्य मल्होत्रा को समर्थन देने की घोषणा की.
बड़ी संख्या में व्यापारी हुए शामिल
इस मौके पर नवजोत अलंग, राम बांगड़, रोहित पोद्दार, रोहित अग्रवाल, डॉ. अभिषेक रामधीन, संजय अखौरी, आस्था किरण, साहित्य पवन, सुनील सरावगी, पूजा ढाढा, पवन बजाज, नवीन जैन, रंजीत बुधिया, मनमोहन मोहता, जितेंद्र पाल सिंह, ललित मोदी, गगन कुमार, राजेश बथवाल, ललित बथवाल, मुकेश पांडे, कमल अग्रवाल, आनंद जालान समेत सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे.
Ideal Express News