Advertisement

पटना : बीपी मंडल की जयंती पर राजकीय समारोह, सीएम नीतीश ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Patna : मंडल आयोग के अध्यक्ष के रूप में देशभर में प्रसिद्ध हुए बीपी मंडल की जयंती मनाई गई. जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए और बीपी मंडल की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे. इस अवसर पर राज्य सरकार की ओर से बीपी मंडल के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. बता दें कि स्वर्गीय बी.पी. मंडल बिहार के प्रमुख समाज सुधारक और राजनेता रहे हैं. वे मंडल आयोग के अध्यक्ष के रूप में देशभर में प्रसिद्ध हुए. सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों के उत्थान में उनके योगदान को ऐतिहासिक माना जाता है. राज्य सरकार हर वर्ष उनकी जयंती को राजकीय समारोह के रूप में मनाती है.

Ideal Express News