Advertisement

मानसून सत्र : सत्ता पक्ष ने 130वां संविधान संशोधन का किया विरोध, विपक्ष ने सूर्य हांसदा एनकाउंटर का उठाया मुद्दा

Ranchi : झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र जारी है. आज, सोमवार को दूसरे दिन सता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर तीखी बहस हुई. विपक्ष के विधायक सूर्य हांसदा एनकाउंटर और रिम्स 2 के विरोध में तख्ती लेकर विरोध करते हुए नजर आए. वहीं दूसरी ओर सता पक्ष के विधायक और मंत्रियों ने 130वें संविधान संशोधन विधेयक का विरोध किया. सत्ता पक्ष के विधायक हाथों में तख्ती लेकर सदन के बाहर प्रदर्शन किया और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा.
हंगामा के कारण सदन की कार्यवाही हुई स्थगित
सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही विपक्ष ने विधानसभा परिसर में हंगामा शुरू कर दिया था. सूर्या हांसदा मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विपक्ष के सदस्य सदन के बाहर तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते नजर आये. इसके अलावा रिम्स-2 से जुड़े विवाद पर भी विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. वहीं सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पक्ष और विपक्ष के विधायक हंगामा करने लगे. इस हंगामे के बीच स्पीकर रवीन्द्रनाथ महतो ने सदन की कार्यवाही दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. विपक्ष के सदस्य सदन में अपने आसन से उठकर हंगामा करते नजर आये. स्पीकर के बार-बार रोकने के बावजूद जब विपक्ष शांत नहीं हुआ, जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 12:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.
Ideal Express News