Patna : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. कहा कि तेजस्वी यादव हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे बिहार की जनता आहत होती है. नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों से बिहार के ढाई से तीन करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं. ऐसे में जो नेता खुद भ्रष्टाचार और अपराध से जुड़ा रहा हो, वो अगर गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हैं, तो यह जनता का अपमान है.
गठबंधन का सूपड़ा होगा साफ : नित्यानंद राय
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बार-बार क्राइम और करप्शन फ्री सरकार की बात करते हैं, लेकिन सत्ता में रहते हुए उन्होंने सिर्फ अपराध और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है. बिहार की जनता भली-भांति जानती है कि अपराध और भ्रष्टाचार राजद की नीति और नियत दोनों में शामिल है. नित्यानंद राय ने भरोसा जताया कि प्रधानमंत्री मोदी के सहयोग से बिहार लगातार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. आज लोग अपने बच्चों के भविष्य को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने दावा किया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में घमंडिया गठबंधन का सूपड़ा साफ हो जाएगा.