Advertisement

रांची : धूमधाम से मनाया गया भगवान श्रीकृष्ण का छठी महोत्सव, गूंजता रहा बाल गोपाल के भजन

Ranchi : बड़ा तालाब स्थित श्री महावीर मंडल के संरक्षक राजीव रंजन मिश्रा ने शनिवार को धूमधाम और धार्मिक उल्लास के साथ भगवान श्री कृष्ण का छठी महोत्सव मनाया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और कृष्ण भक्त मौजूद रहे. महोत्व का शुभारंभ राजीव रंजन मिश्रा ने दीप जलाकर किया. इसके बाद वातावरण भक्तिमय हो गया. बाल गोपाल के भजन पर श्रद्धालु झूमने लगे. पूजा-अर्चना और आरती के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप का दर्शन किया.
भोग और प्रसाद का वितरण
पूजा-अर्चना के बाद बाल गोपाल को पारंपरिक विधि-विधान से भोग अर्पित किया गया. इसके बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद बांटे गये. इस दौरान भक्तों ने “जय कन्हैया लाल की” के जयकारे लगाए और भक्ति रस में डूबे रहे. कार्यक्रम में कई संगठनों और समाज के प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे. मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी, राम बानर सेना के अध्यक्ष लंकेश सिंह, श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष शंकर दुबे और महामंत्री गोपाल पारीक, सरना समाज के रंजीत उरांव शामिल हुए. सभी ने भगवान श्रीकृष्ण के छठी महोत्सव पर शुभकामनाएं दीं और भक्तों के साथ इस पावन अवसर को साझा किया.
सैकड़ों श्रद्धालु रहे मौजूद
छठी महोत्सव में बड़ी संख्या में कृष्ण भक्तों ने भाग लिया. इनमें प्रकाश पाल, रंजीत चौरसिया, अमर पासवान, लोहा पासवान, राम बाली पासवान, राजन पासवान, मिसु पासवान, सनी पासवान, राकेश सिंह, राजू शर्मा, ज्योति पासवान, रोहित कुमार, मंटू पासवान, आमोद पासवान, मदन पासवान समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे. सभी ने भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की और प्रसाद ग्रहण किया. पूरा कार्यक्रम भक्ति और उल्लास के माहौल में संपन्न हुआ. श्रद्धालु पूरे समय कृष्ण-भक्ति में लीन रहे. आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं के लिए सुव्यवस्थित प्रबंधन किया था, जिससे भक्तों ने बड़े ही उत्साह और शांति से इस पावन पर्व का आनंद उठाया.
Ideal Express News