Ranchi : राजधानी रांची स्थित जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस) में बुधवार को एलुमनाई एसोसिएशन ऑफ एक्सआईएसएस सदर ब्लड बैंक और रोटारैक्ट क्लब ऑफ सोशल रेवोल्यूशन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. फैकल्टी, स्टाफ, छात्र, उनके परिजन और अन्य रक्तदाताओं की सक्रिय भागीदारी से कुल 80 यूनिट रक्त संग्रहित किये गये. शिविर की शुरुआत संस्थान के निदेशक डॉ. जोसफ मारियानुस कुजूर एसजे की प्रार्थना से हुई. उन्होंने कहा कि रक्तदान मानवता की सर्वोत्तम सेवा है और इस तरह की पहल समाज व राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. मौके पर सहायक निदेशक डॉ. प्रदीप केरकेट्टा एसजे, कार्यक्रम प्रमुख डॉ. कुमार मोहित स्प्रिंग, डॉ. भबानी प्रसाद, डॉ. रत्नेश चतुर्वेदी समेत फैकल्टी, कर्मचारी और छात्र भी उपस्थित रहे.
कई लोगों ने निभायी सक्रिय भूमिका
आक्सिस रांची चैप्टर के प्रतिनिधि आलोक गुप्ता (सचिव), जसबीर सिंह खुराना (उपाध्यक्ष), हिमालय (संयुक्त सचिव), दानिश इमाम और अन्य सदस्यों ने शिविर के संचालन में सक्रिय भूमिका निभाई और नए रक्तदाताओं को प्रेरित किया. वहीं, डॉ. रंजू के नेतृत्व में सदर ब्लड बैंक की टीम ने दाताओं के लिए सुरक्षित और निर्बाध प्रक्रिया सुनिश्चित की. आरसीएसआर के वालंटियर्स सैफ रहमान, शुक्ला सरकार, ऋषव चरण सिंह, अविनाश खलखो, अदिति और उनकी टीम ने शिविर के विभिन्न पहलुओं का सफलतापूर्वक समन्वय किया.