Advertisement

रांची : सूर्य हांसदा एनकाउंटर पर भाजपा आक्रामक, अर्जुन मुंडा ने कहा- “कई सवाल, उच्चस्तरीय जांच हो”

Ranchi : सूर्य हांसदा एनकाउंटर मामले पर विपक्ष भारतीय जनता पार्टी आक्रामक नजर आ रही है. इसे मुद्दे को उछालने में जुटी हुई है.. अर्जुन मुंडा की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय भाजपा की टीम बनाई गई थी. टीम ने गोड्डा स्थित ललमटिया पहुंची थी और सूर्य हांसदा के परिवार से मुलाकात की थी. पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, पूर्व सांसद सुनील सोरेन, पूर्व विधायक अमित मंडल, पूर्व विधायक भानु प्रताप शाही, पूर्व विधायक रणधीर सिंह, प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा अनिता सोरेन ने परिजनों से मुलाकात की थी.
सूर्य हांसदा के साथ अन्याय हुआ : अर्जुन मुंडा
सूर्य हांसदा एनकाउंटर को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने राज्य की हेमंत सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सूर्य हांसदा के गोड्डा स्थित गांव ललमटिया पहुंचकर हकीकत जानने को मिली. आमलोगों का कहना है मुठभेड़ संदेहास्पद है. सुनियोजित तरीके से एनकाउंटर किया गया है और पुलिस प्रशासन की ब्रीफिंग भी कई सवाल खड़े कर रहे हैं. भाजपा मानती है सूर्य हांसदा के साथ अन्याय हुआ है. सिर्फ आदिवासी होने का खामियाजा भुगतना पड़ा है.
तथाकथित एनकाउंटर में सरकार के चहेते लोगों का हाथ : अमर बाउरी
वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने झारखंड सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आदिवासी हित की बात कर शासन में आने वाले लोग अब आदिवासी युवा को ही मरवा रहे हैं. कही ना कहीं सरकार के चहेते लोग का ही हाथ इस तथाकथित एनकाउंटर में है. लोग बाहर से आकर झारखंड के आदिवासी-मूलनिवासी पर राज करना चाह रहे हैं. सूर्य हांसदा की मौत पर भाजपा चुप नहीं बैठेगी. मामले की सीबीआई जाचं हो या सिटिंग जज की अध्यक्षता में जांच हो.
Ideal Express News