Jamshedpur : बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ जमशेदपुर पहुंचे. घोड़ाबांधा स्थित रामदास सोरेन के आवास पहुंचकर उन्होंने दिवगंत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद थीं. मुख्यमंत्री ने रामदास सोरेन की पत्नी, बटे और परिवार के अन्य सदस्यों से काफी देर तक बात की और उन्हें सांत्वना दी. इससे पहले जमशेदपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर डीसी और एसएसपी ने मुख्यमंत्री का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजान किये थे.