Advertisement

जनता में भ्रम फैला रहे राहुल गांधी, वोटर के बाद कोर्ट ने भी आरोप को किया खारिज : अरूण भारती

कुंदन कुमार, आइडियल एक्सप्रेस
Patna : लोजपा रामविलास के सांसद अरूण भारती ने वोट चोरी के आरोप पर राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जिस वोट चोरी का आरोप उन्होंने महाराष्ट्र में लगाया था. महाराष्ट्र हाईकोर्ट ने उसे खारिज कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे खारिज कर दिया. जिसे जनता खारिज कर चुकी है, अब उसे अदालत भी खारिज कर रही है. चुनाव आयोग ने कहा कि आप जो वोट चोरी का आरोप लगा रहे है, उसे लेकर एफिडेविट दें. तो फिर राहुल गांधी इससे भाग क्यों रहे हैं. इसका मतलब साफ है कि वह जनता को मकरजाल और भ्रम की स्थिति में डाल रहे हैं. इससे जनता को बचना चाहिए.
तेजस्वी को क्यों नहीं सीएम पद का दावेदार घोषित कर रहे राहुल : अरूण भारती
तेजस्वी यादव के द्वारा खुले मंच से राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाए जाने की घोषणा पर अरूण भारती ने कहा कि ठीक है, दोनों एक-दूसरे को प्रधानमंत्री बना दें. मुख्यमंत्री बना दे, लेकिन हिम्मत है तो इस खुले मंच से राहुल गांधी तेजस्वी यादव को क्यों नहीं मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित कर देते हैं.
आने वाले दिनों में कौन पार्टी कहां रहेगी, किसे पता : अरूण भारती
अरुण भारती ने कहा कि आने वाले दिनों में कौन पार्टी कहां रहेगी, यह कहना मुश्किल है. लेकिन अभी हमारी पार्टी एनडीए के साथ मजबूती के साथ खड़ी है. सांसद से जब पूछा गया केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी लगातार आपलोगों पर हमला कर रहे हैं, इस पर अरूण भारती ने कहा कि जीतनराम मांझी अभिभावक हैं, वे बोल सकते हैं, लेकिन भविष्य में कौन पार्टी कहां रहेगी, कहना मुश्किल है. अभी लोजपा रामविलास एनडीए के साथ मजबूती के साथ खड़ी है.
Ideal Express News