Patna : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार दौरे पर रहेंगे. गयाजी में सौगात देंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे. बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने पीएम मोदी के बिहार दौरै को लेकर बड़ा बयान दिया है. श्रवण कुमार ने कहा कि पीएम मोदी जब-जब बिहार आते हैं, बिहारवासियों को बड़ी सौगात देकर जाते हैं. ऐसी स्थिति में बिहार को एक बार फिर तोहफा मिलेगा.
राहुल गांधी को पीएम बनाने का प्रलोभन दे रहे तेजस्वी : श्रवण कुमार
श्रवण कुमार ने SIR मुद्दे पर विपक्ष की वोटर अधिकार यात्रा पर हमला करते हुए कहा कि जिस मामले को विपक्ष समझ नहीं पा रहा है, उस मामले को लेकर वह जनता के बीच भ्रम फैलाना चाह रहा है. राहुल गांधी के साथ यात्रा में शामिल होकर तेजस्वी यादव राहुल गांधी को प्रलोभन दे रहे हैं कि उन्हें 2029 में प्रधानमंत्री बनाएंगे. श्रवण कुमार ने कहा कि दिल्ली दूर है. तेजस्वी यादव रणनीति के तहत बिहार में ज्यादा विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसी लालसा के कारण तेजस्वी यादव राहुल गांधी को झूठा आश्वासन दे रहे हैं. हालांकि जनता सबकुछ समझ रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.