Advertisement

राहुल गांधी को जननायक बताने पर भड़की जेडीयू, नीरज कुमार ने कहा- ‘बिहार के जननायक हैं कर्पूरी ठाकुर’

Patna : कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी को जननायक बताने पर जेडीयू भड़क गयी. पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि एसआईआर तो बहाना है, जननायक कर्पूरी ठाकुर को निपटाना है. नीरज कुमार ने कहा कि बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है. देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद को कहा गया. बिहार केसरी श्री कृष्ण सिंह बने. बिहार विभूति अनुग्रह नारायण सिंह को कहा गया वहीं जननायक कर्पूरी ठाकुर को बताया गया. यह नकलची जननायक कहां से आ गया. बता दें कि राहुल गांधी को कांग्रेस के ऑफिशियल ट्वीट से जननायक बताया गया था. नीरज कुमार ने कहा कि लालू प्रसाद को नहीं मालूम और मालूम होगा भी तो पेट में दर्द होगा. जननायक का अपमान करने की परंपरा लालू प्रसाद की रही है. जन नायक कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया जा रहा है. कर्पूरी ठाकुर गुदरी के लाल थे लेकिन राहुल गांधी महलों के शहजादा हैं. राहुल गांधी माफी मांगे कि खुद को कैसे जननायक घोषित करवा लिया. गठबंधन के लिए लालू प्रसाद यादव जननायक का अपमान बर्दाश्त कर रहे हैं. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के 38 जिलों में कर्पूरी ठाकुर छात्रावास चला रहे हैं.
Ideal Express News