Advertisement

सूर्य हांसदा एनकाउंटर मामला : राज्यपाल को JLKM ने सौंपा ज्ञापन, कहा- ‘हत्या की गई, सीबीआई करे जांच’

Ranchi : सूर्य हांसदा एनकाउंटर मामला अब झारखंड में तूल पकड़ने लगा है. भारतीय जनता पार्टी के बाद जेएलकेएम ने एनकाउंटर पर सवाल खड़ा किया है. JLKM के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल संतोष गंगवार से मिला और ज्ञापन सौंपा. देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि सूर्य हांसदा एक सामाजिक कार्यकर्ता थे. चार बार चुनाव लड़ चुके थे. पिछले विधानसभा चुनाव में जेएलकेएम से भी चुनाव लड़ा था. वैसे व्यक्ति का फर्जी एनकाउंटर कर दिया गया जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उनकी हत्या हुई है. उन्होंने राज्यपाल से मिलकर मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की.
Ideal Express News