Patna : भारतीय जनता पार्टी में कई नेता शामिल हो गये. पटना में आयोजित कार्यक्रम में नेताओं ने भाजपा का दामन थामा. मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा समेत भाजपा के कई नेता मौजूद थे. जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के करीबी व पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा, पूर्व मंत्री नागमणि, उनकी पत्नी सुचित्रा सिन्हा और भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के संस्थापक आशुतोष कुमार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. भाजपा के प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा के समक्ष इन नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई. दिलीप जायसवाल ने कहा कि अब यह बात सभी लोग मान चुके हैं कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन बिहार की जरूरत हैं. भाजपा ने बिहार में विकास की लकीर खींचने का काम किया है. पूर्व मंत्री नागमणि, पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा और भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के आशुतोष कुमार के भाजपा में आने से पार्टी को और भी मजबूती मिलेगी. हमारा मकसद इन्हें सम्मान दिलाना है.
देश का भला भाजपा ही कर सकती है : आनंद मिश्रा
वहीं पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा ने कहा कि आज मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है. जब मैं आईपीएस की नौकरी छोड़ी थी तब प्रदेश अध्यक्ष को नमस्ते किया था. मैं बचपन से ही भाजपा से अधिक प्रभावित हूं. मैं भाजपा के माध्यम से समाज में बेहतर काम करना चाहता हूं. देश का अगर भला हो सकता है, तो वह भाजपा ही कर सकती है. मैं शपथ लेता हूं कि जब तक जिऊंगा तब तक इस पार्टी और बिहार के लिए काम करूंगा. भाजपा मजबूत होगी, तभी बिहार मजबूत होगा.
टिकट के लिए नहीं, भाजपा को मजबूत करने आया : आनंद मिश्रा
आनंद मिश्रा ने स्पष्ट कहा कि मैं भाजपा में किसी तरह का चुनावी मुद्दा लेकर नहीं आया हूं और ना ही टिकट के लिए आया हूं. मैं बस भाजपा को मजबूती देने के लिए आया हूं. बता दे कि आनंद मिश्रा 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर बक्सर से लड़ना चाहते थे. लेकिन, उन्हें जब निराशा हाथ लगी तब उन्होंने जन सुराज का दामन थाम लिया. पिछले कुछ महीना से जनसुराज से उनका संबंध ठीक नहीं चल रहा था. इसीलिए उन्होंने पार्टी से नाता तोड़ लिया और आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली.
हमेशा बीजेपी में रहूंगा : नागमणि
वहीं नागमणि ने कहा- “मैं काफ़ी खुश हूँ. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी में मेरी ज्वाइनिंग हुई है. इतना ही कहना चाहता हूं कि दो कारणों से मै बीजेपी में आया. राहुल गाँधी और तेजस्वी यादव देश को गुमराह कर रहे हैँ. हमेशा बीजेपी पार्टी में रहूँगा. बिहार में कुशवाहा के तीन बड़े नेता हैं- सम्राट चौधरी, उपेंद्र कुशवाहा और नागमणि. अब तीनो एनडीए में है. इसलिए अब कुशवाहा का वोट नहीं बंटेगा.
जहां दिल मिले वही जाना चाहिए : आशुतोष कुमार
जबकि आशुतोष कुमार ने कहा कि जहाँ दिल मिले वही जाना चाहिए. नक्सलियों के साथ कभी हमारा तालमेल नहीं बैठ सकता है. नब्बे के दशक में जाति पूछकर मारने वालों, राष्ट्रद्रोहियों को साथ लेकर चलने वालो को उखाड़ फ़ेंकने के लिए बीजेपी के साथ आये हैं. वहीं सुचित्रा सिन्हा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली से प्रभावित होकर मै आज शामिल हो रही हूं.