Jamshedpur : मंगलवार को झारखंड के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू जमशेदपुर पहुंचे और दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की. पूर्व मंत्री की तस्वीर पर उन्होंने माल्यार्पण किया और परिजनों को ढांढ़स बंधाया. मौके पर सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि रामदास दा ने अपने पूरे जीवनकाल में झारखंड आंदोलन और झारखंड मुक्ति मोर्चा को सींचा. उनका सरल स्वभाव और संघर्ष हम सबके लिए प्रेरणा है. वह उम्र में बड़े थे, हम सभी उन्हें दादा ही कहते थे. मंत्रिमंडल में वे हमेशा सहयोगी रहे और विकास को लेकर कई बार उनसे चर्चा हुई. उनका यूं चले जाना हमारे लिए और पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने आगे कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की परंपरा रही है कि वह कभी अपने नेता के परिवार को नहीं छोड़ता. आज पार्टी की ओर से हम यह संदेश लेकर आए हैं कि रामदास दा के परिवार के साथ संगठन हर समय खड़ा रहेगा. मौके पर घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, झामुमो नेता अजय यादव समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.