Patna : बिहार के मंत्री सह जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी ने वोट अधिकार यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जितना घूमेंगे, बिहार में एनडीए गठबंधन को फायदा होगा. यह आनंद का विषय है. हमारी जीत के लिए ये अच्छा होगा. कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए विजय चौधरी ने कहा कि बिहार में कांग्रेस ने राहुल गांधी को जननायक बना दिया. दिल्ली जाएंगे तो राष्ट्रपिता बना देंगे. इनकी सोच का ये दिवालियापन है. सही सोच का आदमी इस तरीके की बात नहीं कर सकता है. बिहार में बढ़ते विकास कार्य को देखते हुए विपक्ष राजनीति रूप से हताशा हो चुका है. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. विजय चौधरी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी बिहार में एसआईआर को लेकर कहा कि ये सही है. सुप्रीम कोर्ट से विपक्ष को तगड़ा झटका लगा.
त्रुटि सुधारने के लिए चुनाव आयोग ने दिया समय : विजय चौधरी
विजय चौधरी ने वोटर लिस्ट मुद्दे पर कहा कि जो जीवित है उनका अगर नाम काट दिया गया है तो इलेक्शन कमिश्नर ने पहले ही कहा है कि वह नाम हमें दीजिए हम उनको जोड़ देंगे. पूरा सितंबर इसी के लिए इलेक्शन कमीशन ने रखा है. किसी भी तरीके की त्रुटि है, तो शिकायत करें, चुनाव आयोग इसे सही कर सकता है. वोटर बनने के लिए पहले नागरिक बनना जरूरी होता है.