Ranchi : झारखंड में डीजीपी अनुराग गुप्ता की नियुक्ति को चुनौती देने वाली बाबूलाल मरांडी की अवमानना याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज होने के बाद सतारूढ़ दल झामुमो और कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है. झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला भाजपा और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के लिए करारा झटका है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने साफ कर दिया है कि झामुमो सरकार ने पूरी तरह नियमों के तहत डीजीपी अनुराग गुप्ता की नियुक्ति की है. विनोद पांडेय ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी और भाजपा का आरोप पूरी तरह झूठा और भ्रामक था. सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है. उन्होंने भाजपा की राजनीति को नकारात्मक और भ्रामक बताते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी ने जनता और अदालत का समय बर्बाद किया. झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि बाबूलाल मरांडी सिर्फ अपनी राजनीति चमकाने के लिए अदालत का दरवाज़ा खटखटाया. सुप्रीम कोर्ट का फैसला उनके लिए आईना है.
जनता तक कल्याणकारी योजना पहुंचा रही हेमंत सरकार : विनोद पांडेय
उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार लगातार जनकल्याणकारी योजनाएँ जनता तक पहुँचा रही है. उन्होंने भाजपा को नसीहत देते हुए कहा कि भाजपा को चाहिए कि सरकार की योजनाओं को कमजोर करने की जगह उसमें सहयोग करे, ताकि झारखंड की जनता अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके.
अपने गिरेबान में झांके भाजपा : कांग्रेस
वहीं कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बाबूलाल मरांडी की याचिका खारिज कर उनके बेबुनियाद आरोपों पर करारा तमाचा मारा है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी बिना आधार के आरोप लगाने की आदत से ग्रस्त हैं, जबकि डीजीपी की नियुक्ति पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया और कैबिनेट के निर्णय के आधार पर हुई है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बाबूलाल मरांडी स्वयं राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और उन्हें अच्छी तरह से पता होना चाहिए कि डीजीपी की नियुक्ति राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है. इसके बावजूद भाजपा मुद्दाविहीन होकर सिर्फ राज्य सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. राकेश सिन्हा ने कहा कि वोट चोरी के माध्यम से सत्ता हासिल करने वाली भाजपा अगर दूसरों को नैतिकता का ज्ञान देने से पहले अपने गिरेबान में झांके तो बेहतर होगा.