Advertisement

रांची : दिशोम गुरू शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म का प्रसाद बांटा गया, लोगों ने कहा- ‘गुरूजी झारखंड की अस्मिता के प्रतीक’

Ranchi : झारखंड आंदोलन के प्रणेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म का प्रसाद आज राजधानी रांची में वितरित किया गया. झामुमो रांची जिला समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में अल्बर्ट एक्का चौक पर जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. प्रसाद वितरण कार्यक्रम के दौरान अल्बर्ट एक्का चौक पर श्रद्धांजलि का वातावरण बना रहा. लोगों ने स्वर्गीय शिबू सोरेन के योगदान और उनके संघर्षों को याद किया. कई लोगों ने उन्हें झारखंड की अस्मिता और पहचान का प्रतीक बताते हुए श्रद्धा व्यक्त की. मौके पर आए आमजन ने श्रद्धाभाव से प्रसाद ग्रहण किया और झारखंड की राजनीति एवं समाज के प्रति उनके योगदान को नमन किया.
गुरूजी ने अपना पूरा जीवन झारखंड की जनता के लिए खपा दिया : मुश्ताक आलम
मौके पर झामुमो जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम ने कहा कि दिशोम गुरु ने अपना संपूर्ण जीवन झारखंड राज्य और यहां की जनता के अधिकार, सम्मान और पहचान के लिए समर्पित कर दिया था. आज उनके जाने से जो शून्य पैदा हुआ है, उसे भर पाना असंभव है. उन्होंने कहा कि इस प्रसाद वितरण का उद्देश्य केवल धार्मिक परंपरा का निर्वहन करना नहीं है, बल्कि उनके विचारों और आदर्शों को समाज तक पहुँचाना भी है.

Ideal Express News