Advertisement

साहिबगंज : लगातार बढ़ रहा गंगा नदी का जलस्तर, 14 गांवों के हजारों लोग बाढ़ में फंसे

Sahibganj : साहिबगंज जिले में इन दिनों गंगा नदी का जलस्तर उफान पर है. पश्चिम बंगाल व बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र गदाई दियाराह में हजारों जिंदगी फंसी हुई है. बाढ़ के कारण कई गांवों का संपर्क शहर से कट चुका है. 14 गांवों के 1100 लोग भगवान भरोसे जिंदगी जी रहे हैं. गदाई दियाराह के कुल 14 टोला में बाढ़ का पानी घुस गया है. बाढ़ ने किसी का छत छीन लिया है तो किसी का अन्न. किसी तरह लोग जिंदगी जी रहे हैं. बाढ़ से पीड़ित लोग साहिबगंज जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.
Ideal Express News