Ranchi : श्री कृष्ण जन्माष्टमी समिति, रांची ने अल्बर्ट एक्का चौक पर दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया. रविवार देर शाम गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई. झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मंच पर सुशोभित माखन से भरी हांडी को नारियल से फोड़कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे. दही हांडी प्रतियोगिता में पुरुष गोविंदा की 6 टीमें शामिल हुई जबकि महिला गोविंदा की तीन टीम शामिल थीं. नमो दही हांडी प्रतियोगिता में पुरुष गोविंदा के लिए हांड़ी की ऊंचाई 25 फीट वही महिला गोविंदा के लिए 20 फीट की ऊंचाई रखी गई थी. वहीं आयोजन समिति के द्वारा 3 मिनट का समय सभी गोविंदा टीमों को दिया गया था. पुरुष एवं महिला गोविंदा अपनी टीमों के साथ अलग-अलग रंगों की टीशर्ट में थे. प्रत्येक टीमो में 25 से 30 गोविंदा शामिल थे जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर थी.
महिला गोविंदा को
प्रथम पुरस्कार- 51000 हजार रूपये, राधा रानी मांडर- 23 सेकेंड
हांडी की ऊँचाई- 17 फीट
द्वितीय पुरस्कार- 21000 हजार रूपये, नेशनल महिला टीम- 25 सेकेंड में
ऊँचाई 17 फीट
सांत्वना पुरस्कार- चडरी महिला समिति 43 सेकेंड में, ऊँचाई 17 फीट
5000 हजार की राशि दी गयी
संगीत, नृत्य नाटिका ने लोगों का मनमोहा
इस दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता में संगीत और नृत्य नाटिका का भव्य आयोजन किया गया. कलाकारों ने लोगो का मन मोह लिया. श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण के भजनों पर जमकर झूमे. कृष्ण के भजनों ने लोगों को दीवाना बना दिया. इस अवसर पर लोगों की सुविधा के लिए एलईडी की व्यवस्था की गई थी. आयोजन का लाइव प्रसारण हो रहा था. महिलाओं और बुजुर्गों के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गयी थी. लोगो ने दही हांडी फोड़ो प्रतियोगिता में शामिल पुरुष और महिला गोविंदा की टीमों का खूब उत्साह बढ़ाया. लोग तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाते रहे. मौके पर राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व सभी को सत्य, प्रेम और कर्तव्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. उन्होंने कामना करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण हम सभी को धर्म के मार्ग पर चलने और अपने कर्तव्यों का पालन करने की शक्ति प्रदान करें.