Advertisement

एक देश लूटने वाले, दूसरे बिहार लूटने वाले, ये लोग मौसेरे भाई : सम्राट चौधरी

Patna : बिहार में एसआईआर को लेकर सियासी घमासान जारी है. कांग्रेस की वोट अधिकार यात्रा पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जमकर हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की यात्रा में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके बेटे तेजस्वी यादव के शामिल होने पर कहा कि यह लोग मौसेरे भाई हैं. इनमें से एक देश लूटने वाले हैं और दूसरे बिहार को लूटने वाले हैं. दोनों का मिलन हुआ है. वह लोग कहते हैं कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य के माध्यम से वोटों की चोरी हुई है. यह लोग केवल भ्रम फैला रहे हैं. जनता इनके भ्रम में आने वाली नहीं है.
राहुल को जननायक बताने पर सम्राट चौधरी ने कसा तंज
सम्राट चौधरी ने कहा कि एक नेता खुद को जननायक बता रहा है. बिहार की जनता जानती है कि बिहार के जननायक कर्पूरी ठाकुर हुए, जननायक जयप्रकाश नारायण हुए और राहुल गांधी बिना मेहनत के ही जननायक बनने की कोशिश कर रहे हैं. डिप्टी सीएम कहा कि आज कांग्रेस ने दो तस्वीर जारी की है, जिसको देखने के बाद हमलोगों को इस बात पर काफी आपत्ति है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के नेता झंडे का रंग ही बदलने का प्रयास कर रहे हैं. इतना ही नहीं वह अब राहुल गांधी को जननायक बताने लगे. यह बिहार में अपने आप में हंसी का पात्र है.

घुसपैठियों को बचाने के लिए यह यात्रा : सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने चुनाव आयोग के एसआईआर को सही ठहराया. कहा कि अभी भी समय है, जिनको जो त्रुटि है वह अभी आप ठीक करवा सकते हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि विपक्ष की ओर से अभी तक कोई आपत्ति पत्र नहीं दी गई है. सम्राट चौधरी ने कहा कि बूथ कैप्चरिंग करने का काम कांग्रेस पार्टी करती है. राजद के लोग करते हैं. ये लोग वोट चोरी करते है. अब सीना जोड़ी भी कर रहे हैं. राहुल गांधी की यह यात्रा पूर्ण रूप से घुसपैठियों को बचाने के लिए यात्रा किया जा रहा है.
…………
Ideal Express News